नई दिल्ली: देखते ही देखते मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गए। इन दो सालों में काफी बदलाओ देखने को मिले। कई लोग सरकार से खुश हुए तो किसी ने नाराजगी भी जताई। लेकिन दो साल खत्म होने पर जनता से मोदी सरकार को तोहफा मिली है। वहीं, केंद्र के दो साल पूरे होने पर सरकार की तरफ से कराए गए एक सर्वे में 2.7 लाख लोगों ने अपनी राय रखी है।
माई गव ( मेरी सरकार) पोर्टल की ओर से कराए गए इस सर्वे में करीब एक महीने का समय लगा है। इस सर्वे में लोगों ने मोदी सरकार की विदेश नीति और रेलवे के आधुनिकीकरण को सबसे ज्यादा पसंद किया है। वहीं, नितिन गडकरी के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को सड़कें व हाइवे निर्मााण को भी लोगों की पंसद मिली है।
सर्वे में शामिल हुए 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने विदेश नीति, रेलवे और सड़क व हाइवे को सबसे ज्यादा हामी मिली है। सर्वे में लोगों से सरकार की 15 कोशिशों पर रुझान मांगा गया था। वहीं, मोदी के अपने कैबिनेट में फेरबदल के कयासों के बीच इस रेटिंग से मंत्रालयों के कामकाज का बेहतर अंदाजा लगाया जा सकेगा। बात अगर स्मृति ईरानी की एचआरडी मिनिस्ट्री की कर तो इसकी ओर से एजुकेशन क्वालिटी सुधारने की कोशिश को सर्वे में शामिल 35 फीसदी लोगों ने 5-स्टार रेटिंग दी है।
वहीं, व्यापार करने में आसानी को 47 प्रतिशत और 24 घंटे बिजली जैसे योजनाओं को 51 पर्सेंट रेटिंग मिली है। जबकि भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की मोदी सरकार की कोशिशों को 49 प्रतिशत लोगों ने 5-स्टार रेटिंग दी है। स्वच्छ भारत, डिजिटल इंडिया और मुद्रा योजना के जरिए सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी मोदी सरकार की अन्य योजनाओं को औसत रेटिंग दी गई है। इस सर्वे को एक टोल फ्री नंबर और एक मिस्ड कॉल नंबर के जरिए भी उपलब्ध कराया गया था। सर्वे में कहा गया था, च्आपके जवाबों से सरकार को इन योजनाओं में और सुधार करने में मदद मिलेगी और इससे आपकी बेहतर तरीके से सेवा करने के साथ ही भारत को महान बनाया जा सकेगा। ऐसे में इस सर्वे के सामने आने के बाद से एक विपक्ष के सवालों को कुछ जबान मिल जाएगें।