आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > केंद्र सरकार ने अमिताभ बच्चन से स्वच्छ भारत अभियान का ‘चेहरा’ बनने की मांग की

केंद्र सरकार ने अमिताभ बच्चन से स्वच्छ भारत अभियान का ‘चेहरा’ बनने की मांग की

नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भारत सरकार के स्वच्छता मिशन स्वच्छ भारत अभियान के फेस हो सकते हैं। अमिताभ को इस भूमिका के लिए केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर अपनी आवाज और अपनी पहचान देने की मांग की है।

शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए अमिताभ को पत्र लिखा है और इस अभियान के एक विशिष्ट हिस्से के प्रचार में सहयोग करने को कहा है। अब सरकार अमिताभ के जवाब की प्रतीक्षा कर रही हैं। स्वच्छ भारत अभियान के निदेशक प्रवीण प्रकाश के लिखे पत्र के मुताबिक, केंद्र सरकार जैव अपशिष्टों को खाद में बदलने के प्रयास को बढ़ावा देना चाहती है, जिसके प्रचार में वो अमिताभ की मदद चाहती है। सरकार इस अभियान का प्रचार रेडियो, टीवी, पोस्टरों के जरिये करेगी और उसमें अमिताभ को चेहरा के तौर पर पेश करना चाहती है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था, जिसे लेकर सरकार बहुत गंभीर है।

 

Top