AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

केपटाउन से मदीना तक 12500 किमी दूरी साइकिल से तय की दो अफ्रीकी भाइयो ने

साउथ अफ्रीका, केपटाउन: कहते हैं के जब किसी की मोहब्बत दिल में हो तो उस के लिये इन्सान कुछ भी कर सकता हैं और जब बात को मदीने वाले प्यारे आका ऐ दो आलम की तो इन्सान अपनी जान तक निछावर कर देता है.

ऐसा ही कुछ किया हैं इन दोनो भाई ने, ये दोनों भाई साउथ अफ्रीका के शहर केपटाउन से 12500 किमी की  दूरी साइकिल से तय कर के मदीना मुनवरा पहुंचे हैं और अपनी हाजरी पेश की. जब ये लोग अकीदे से अपने घर से मदीने की जानिब निकले तो इन्हें कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, क्योंकि सफ़र बहुत लम्बा था तो बहुत से अलग अलग मुल्को से हो के जाना पड़ा. इस सफ़र को तय करने में इन लोगो को 9 महीने का टाइम लगा और आखिरकार दोनों भाई अपनी मंजिल पर पहुच गये.