AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कैराना, मथुरा और दादरी कांड पर राज्‍यपाल ने भेजी रिपोर्ट, लग सकता है यूपी में राष्ट्रपति शासन

लखनऊ: यूपी में सत्‍ताधारी पार्टी पिछले कई दिनों से कैराना में हुए पलायन, मथुरा हिंसा कांड और दादरी कांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। बीते कुछ दिनों पहले कैराना के मामले पर तो पीएम मोदी ने यूपी में राष्‍ट्रपति शासन लगाने तक की बात कह दी थी।

वहीं आज इन तीनों मामलों में यूपी के राज्‍यपाल राम नाईक ने केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। खबरों के मुताबिक इस रिपोर्ट में अखिलेश सरकार पर गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट भेजने के बाद राज्‍यपाल राम नाईक ने मीडिया से कहा कि कैराना में हुए पलायन, मथुरा हिंसा कांड और दादरी कांड को लेकर उन्‍होंने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार और राष्‍ट्रपति को भेज दी है। अब इस पर आखिरी फैसला राष्‍ट्रपति जी ही लेंगे। आपको बता दें कि इन तीनों मामलों पर राज्‍यपाल नाईक ने अखिलेश सरकार से उनकी रिपोर्ट मांगी थी। 29 मई को यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इन तीनों मामलों पर राज्‍यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।