AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कैलाश विजयवर्गीय ने महात्मा गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, आजादी दिलाने में गांधी का रोल नहीं

नई दिल्ली: आज़ादी के आंदोलन को लेकर महात्मा गांधी की भूमिका पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाए हैं। विजयवर्गीय ने कहा है कि साबरमती के संत, महात्मा गांधी, ने नहीं, क्रांतिकारियों ने दिलाई है आज़ादी।

विजयवर्गीय ने महात्‍मा गांधी को लेकर एक बयान देते हुए कहा कि देश को आजादी गांधी पर बने गीत दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल से नहीं मिली बल्कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों के बलिदान से मिली है।

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि देश जब गुलाम था तो क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. देश की आजादी के बाद जनसंघ का गठन हुआ. आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग सत्‍ता में नहीं है वो कभी आरक्षण के नाम पर तो कभी किसी और मुद्दे पर दंगे करवा रहे हैं। जिस देश के युवा पहले भारत माता की जय के नारे लगाते थे वो आजकल विश्‍वविद्यालयों में पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और राहुल गांधी उन्‍हें संरक्षण दे रहे हैं।