AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कोर्ट के आदेश के होने पर भी मुस्लिम महिलाये हाजी अली दरगाह में अंदर नहीं जाना चाहती,कहा शरीयत के खिलाफ नहीं जा सकते

नई दिल्ली : मुंबई हाईकोर्ट द्वारा हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाये जाने का आदेश पारित किये जाने के बावजूद भी मुस्लिम महिलाएं हाजी अली दरगाह में जाने को तैयार नहीं हैं ।

अधिकांश महिलाओं का कहना है कि शरीयत में महिलाओं के दरगाह पर जाने की मनाही है इसलिए वे किसी हाल में दरगाह में प्रवेश नही करेंगी । मुस्लिम महिलाओं का मत है कि शरीयत में जिस चीज़ की मनाही है उसे वे हरगिज नहीं करेंगी क्यों कि जिस काम ने अल्लाह ने क़ुरआन में मना फरमाया है उसे कोई भी मुस्लिम स्वीकार नहीं करेगा । मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि ज़रूरी नही कि दरगाह में अंदर जाकर की फातिहा या दुरूद पढ़ा जाए, यह काम वह दरगाह के बाहर से भी कर सकती हैं । मुस्लिम महिलाओं ने यह भी कहा कि शरीयत के खिलाफ दरगाह में प्रवेश करना आधुनिकता नही बल्कि बचकाना है । हम ऐसी किसी चीज़ को नही मानते जिसके लिए शरीयत और इस्लाम में मनाही है ।