AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

क्या हम आज की कांग्रेस से इस लोकतंत्र की उम्मीद कर सकते हैं?

पंडित जवाहर लाल नेहरू की मौत के फ़ौरन बाद ये सवाल उठ खड़ा हुआ कि अगला प्रधानमंत्री कौन? आखिर कौन बनेगा आज़ाद भारत का उत्तराधिकारी? गुजरात के मोरार जी देसाई अपनी ज़िद पर अड़े थे.

उधर उम्मीद लगाई जा रही थी कि शायद ”इंदिरा’ इसके लिए राज़ी हो लेकिन इंदिरा अभी उतनी बड़ी नहीं थी. ऐसे में के. कामराज जो कांग्रेस के प्रेजिडेंट थे वो आम कांग्रेसी नेताओं कि राय लेने लगे. कुलदीप नैयर, वक्त के बड़े पत्रकारों में से एक ने भी इस काम बड़ी भूमिका निभाई.

आखिर को यह तय हुआ कि देश के अगले प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी बनेगे. इतिहासकार लिखते हैं कि ये भारतीय लोक तंत्र की जीत थी क्योकि शास्त्री जी एक बहुत ग़रीब परिवार से आये थे जो 1920 में आज़ादी की लड़ाई में गांधीजी और नेहरू के प्रभाव से शामिल हुए. इनके अब्बा एक स्कूल टीचर थे.

क्या हम आज कि कांग्रेस से इस लोकतंत्र की उम्मीद कर सकते हैं? (यासिर अराफात तुर्क)