AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

क्या हुआ जब सीएम को बिना ऑफिशियल यूनिफॉर्म में रिसीव करने पहुंचे डीएम

मुरादाबाद: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कल हवाई पट्टी पर रिसीव करने मुरादाबाद के डीएम जुहेर बिन सगीर बिना ऑफिशियल यूनिफॉर्म के पहुँच गए. जैसे ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हवाई जहाज से नीचे उतरे तो मुरादाबाद के जिला अधिकारी जुहेर बिन सगीर और आई जी ज़ोन बरेली विजय सिंह मीणा हाथ में गुलदस्ता लेकर स्वागत के लिए आगे बढ़े.

मुख्यमंत्री ने नाराज़गी के साथ तिरछी निगाह डीएम की तरफ डाली तो उनके चेहरे का रंग बदल गया. वहीं साथ में वर्दी में खड़े आईजी ज़ोन के चेहरे की मुस्कुराहट साफ़ दिख रही थी. सीएम इशारों-इशारों में डीएम से नाराज़गी जता गए. इस दौरान एसपी के विधायक और नेताओं ने भी की सीएम से हवाई पट्टी पर मुलाकात और उन्हें गुलदस्ते भेंट कर मुरादाबाद के हालात से अवगत कराया.