AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

खुलासा: सिमंस ने कोहली को बताया घंमडी

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जोरदार पारी खेलकर टीम इंडिया को खिताब की रेस से दूर करने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज लिडंल सिमंस ने उस मैच जीताऊ पारी के बारे में खुलासा किया है। सिमंस ने विराट कोहली को घंमडी बताया है। उन्होने कहा टी-20 वल्र्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली का घंमड तोडने के लिए मेने यह यादगार पारी खेली थी। इस मुकाबले में सिमंस ने 52 गेंदो पर 89 रन ठोके थे।

क्रिकेट साइट को दिये साक्षात्कार में सिमंस ने कहा मैने अपने साथी खिलाडियों से कहा मै अपने आप को साबित कर दूगा केवल विराट अच्छे खिलाडी नही है। बल्लेबाजी के दौरान कोहली लगातार उन्हें उकसा रहे थे। परन्तु मैने संयम से बेंटिग कर टीम को जीत दिलाई थी। सिमंस ने कहा, वह कोहली ऐसा ही है। वह घमंडी है। मैदान पर बैटिंग के समय वह हमेशा अटैकिंग प्लान में रहता है।