नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 147वीं जंयती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर बापू की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है.
इसके बाद पीएम ने विजयघाट पर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इससे पहले पीएम ने ट्वीट करके भी गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया.
प्रधानमंत्री के अलावा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी राजघाट पहुंच पर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी.
बापू की जयंती के मौके पर आज एक अंतर-धार्मिक प्रार्थना कर बापू को श्रद्धांजलि दी जाएगी. बापू का जन्म 2 अक्टूबर,1969 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था.