AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

गोली मरने से पहले कंदील बलोच के साथ किया था उसके भाई ने रेप: राखी सांवत

नई दिल्ली: राखी सावंत ने कंदील बलोच की मौत पर सनसनीखेज बयान देकर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री कंदील बलोच की मौत पर कहा की गोली मारने से पहले उनके भाई ने कंदील के साथ रेप किया था। राखी अपनी विवादित बयान को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। राखी ने कहा, ‘ये मूर्खतापूर्ण है। कंदील के भाई को उसकी जिंदगी खत्म करने का कोई अधिकार नहीं है।

मुझे लगता है कि पाकिस्तानी पुलिस को इस बात की गहन जांच करनी चाहिए। उनके सिर्फ एक अंग प्रर्दशन की वजह से किसी को उनकी हत्या करने का हक नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि उसके भाई ने मारने से पहले कंदील का रेप किया है। मुझे कंदील के लिए काफी दुख हो रहा है। उनका भविष्य भी काफी उज्वल था।’ बता दें की मुल्तान में आज सुबह कंदील को उनके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही उनका भाई फरार है। पाकिस्तानी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कंदील के मौत के बाद से एक के बाद एक कई बयान सामनें आ रहे हैं।

हाल ही में पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवी के साथ सेल्फी को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करने के बादकंदील विवादों में आ गई थीं। यह तस्वीरें पाकिस्तान में वायरल हो गईं। उसके बाद कंदील ने एक वीडियो भी शेयर की।वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद कंदील ने कहा ‘मुफ्ती ने मुझसे होटल में मिलने की इच्छा जाहिर की थी और मिलने पर इश्क का इजहार किया’। मौत से पहले कंदील ने ट्विटर पर जो बातें लिखीं, उसे पढ़कर आपकी सोच बदल जाएगी।कंदील का पाकिस्तान में काफी विरोध हो रहा था। उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। इस बात का अहसास कंदील को भी था। लेकिन उन्होंने सोच लिया था कि वो पीछे हटने वाली नहीं हैं। 14 जुलाई को अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘मैं इसके लिए लड़ूंगी। मैं हार मानने वाली नहीं हूं। मैं अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंचूंगी और मुझे कोई रोक नहीं पाएगा।’

उन्होंने लिखा था, ‘मेरा एक मासूम लड़की से आत्मनिर्भर महिला बनने का सफर आसान नहीं था। जिंदगी ने मुझे बहुत छोटी उम्र में ही सबक सिखाना शुरू कर दिया था।’ कंदील ने महिलाओं से अपील की थी कि वो दूसरी महिलाओं के लिए खड़ी हों। उन्होंने कहा था, ‘महिला होने के नाते हमें खुद के लिए खड़ा होना चाहिए। महिला होने के नाते हमें दूसरी महिलाओं के लिए आवाज उठानी चाहिए।’