AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

चार आतंकियों को ढेरकर शहीद होने वाले 36 वर्षीय हवलदार ने दिया अद्भुत शौर्य का परिचय

श्रीनगर: शमसाबरी रेंज में 13000 फुट की उंचाई वाले क्षेत्र में पीओके की तरफ से उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस चार आतंकियों को ढेरकर शहीद होने वाले 36 वर्षीय हवलदार हंगपन दादा ने अद्भुत शौर्य का परिचय दिया।

पिछले साल ही ऊंचाई वाले रेंज में तैनात किए गए, दादा कहे जाने वाले हवलदार की टीम ने कल क्षेत्र में आतंकियों की गतिवधियां देखी और उन्हें मुठभेड़ के लिए ललकारने में जरा भी वक्त नहीं गवाया। 1997 में सेना की असम रेजीमेंट में शामिल होने वाले दादा 35 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। यह बल अभी आतंकरोधी अभियानों में हिस्सा लेता है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि उंचाई का फायदा उठाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ से पार करने वाले आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वह बुरी तरह घायल हो गये।

अधिकारी ने कहा कि अपनी सुरक्षा की परवाह किये बिना अद्भुत शौर्य का परिचय देते हुए उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान किया। वह मौके पर डटे रहे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। मौके पर ही दो आतंकी मारे गए और तीसरा आज मुठभेड़ के बाद पहाड़ी से लुढ़ककर मारा गया। एक आतंकी को उन्होंने कल खुद गोली मारी थी।