AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

चीन ने भारत को लेकर किया झूठा दावा

बीजिंग: संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद साउथ चाइना सी इलाके में तनाव बढ़ गया है। ताइवान ने यहां उस इलाके में अपना एक जंगी जहाज भेजा है, जिस पर चीन दावा करता है।

उधर, चीन ने झूठा दावा किया है कि भारत ने साउथ चाइना सी पर उसके दावे का समर्थन किया है। जबकि भारत ने ट्रिब्यूनल के फैसले को मानने का चीन समेत सभी पक्षों से आग्रह किया है। बुधवार को ताइवान ने साउथ चाइना सी में अपना जंगी जहाज तैनात कर दिया। इस पूरे इलाके पर चीन अपना दावा करता है और पड़ोसी देशों से उसका इस मामले में विवाद है। चीन ने ट्रिब्यूनल का फैसला मानने से इनकार कर दिया है। ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने युद्धपोत पर तैनात सैनिकों से कहा कि ताइवान अपने देश के हक की रक्षा करेगा।

चीन के सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने भारत के समर्थन का झूठा दावा किया है। अखबार ने 70 देशों का नाम देते हुए कहा कि ये सभी साउथ चाइना सी पर चीन के दावे को सही मानते हैं। इन देशों की लिस्ट में भारत का भी नाम अखबार ने छापा। भारत ने चीन से कहा था कि वह इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल के फैसले को माने।