AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

चीन में बिक रही है मोदी जी की आकृति वाली डॉल

बीजिंग: जी-20 सम्मेलन में भागीदारी बटोरने चीन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी चीन में झीलों के शहर के नाम से मशहर हांग्जों शहर पहुंचे। हालांकि मोदी वहां पहली बार गए हैं लेकिन वहां के लोग मोदी को भली-भांति जानते हैं इसलिए शहरवासियों के लिए मोदी का चेहरा बिल्कुल भी अनजाना नहीं था।

आपको बता दें कि हांग्जों शहर की मशहूर कलाकार वू जिओली ने छोटे आकार के मोदी की डॉल को तैयार किया है जोकि हांग्जों शहर में घूमते हुए आपको जगह-जगह देखने को मिल जाएंगे। वू का कहना है कि उन्होंने चीन में होने वाले जी-20 सम्मलेन में शिरकत करने आने वाले मोदी और 19 अन्य राष्ट्राध्यक्षों को ध्यान में रखते इन डॉल को बनाया है। इन डॉल को बनाने के लिए वू को मोदी और दूसरे नेताओं की दर्जनों फोटो और वीडियो देखने पड़े तांकि उनकी डॉल बनाने में मदद मिल सके। मोदी के साथ-साथ वहां बराक ओबामा, शी जिनपिंग और अन्य नेताओं के भी डॉल प्रदर्शनी में लगे थे लेकिन वू को अन्य नेताओं के मुकाबले मोदी ज्यादा अच्छे लगते हैं। वू ने बताया कि उन्हें मोदी बहुत ‘हैंडसम’ लगते हैं। वू ने मोदी कंधे पर एक सफेद कबूतर रखा है क्योंकि वह उसे शांति का प्रतीक मानती है। इसके अलावा उन्होंने मोदी के डॉल पर कमल के फूल रखा है क्योंकि इस फूल की भारत में एक जगह है।