AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जर्मनी: शॉपिग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, 15 की मौत 10 घायल

म्यूनिख: जर्मनी के म्यूनिख शहर में ओलंपिया शॉपिंग मॉल के अंदर अंधाधुंध फायरिंग की खबर सामने आरही है।लोकल मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

म्यूनिख पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि एरिया में बड़ा पुलिस ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जर्मनी के इंटीरियर मिनिस्टर थॉमस दे मेजेर ने बताया कि हमलावर एक टीनेज था, जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से इंस्पायर हो सकता है।

बताया जा रहा है कि, एक हथि‍यारबंद हमलावर ने फायरिंग की है। फायरिंग के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई।शॉपिंग मॉल में फायरिंग की सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंच गई है। शॉपिंग मॉल को चारों तरफ से घेर लिया है। इस हमले में अबतक एक शख्स की मौत और 10 लोगों के घायल होने की पुष्टि पुलिस ने कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 लोगों की मौत इस फायरिंग में हुई है। पुलिस का ऑपरेशन अभी जारी है।