जळगाव: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस्लामिक आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक अॅन्ड सीरिया’ (ISIS) ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों अमरावती, मलकापूर, भुसावळ और जळगाव समेत शेगाव, शिर्डी के मन्दिर और शेगाव का न्यायलय बम से उड़ाने की धमकी दी है । ये पत्र जळगाव जिला अधिकारी को मिला है । राज्य गुप्तवार्ता विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट घोषित किया है ।
‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद’ के साथ ये पत्र जळगाव जिला अधिकारी को 5 अगस्त को मिला । इस पत्र में ये भी लिखा हुआ है कि अजमल कसाब एक नेक इंसान था । पत्र पर ISIS संगठन का नाम लिखा होने के कारण राज्य की सुरक्षा एजेंसीज़ चौकन्ना हो गई हैं । जळगाव जिला अधिकारी ने राज्य गुप्त वार्ता विभाग को ये जानकारी देने के बाद सारे संबंधित जिला अधिकारी, सुरक्षा एजेंसीज़ को अलर्ट किया है ।
ISIS द्वारा भेजी गई इस धमकी में यह भी लिखा है कि औरंगाबाद, परभणी, अकोला, खामगाव से युवा इस आतंकी मंशा हेतु नियुक्त किये गए है । रेलवे स्टेशन और मन्दिर उड़ाने की धमकी देने वाले ISIS आतंकियों के पास ak 47, बुलेटप्रूफ जैकेट, आदि कई हथियार होने का इशारा भी किया गया है । ISIS संगठन ने जळगाव जिला अधिकारी को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, समाजसेवक अन्ना हजारे, विश्व हिंदू परिषद प्रमुख प्रवीण तोगड़िया को भी जान से मारने की धमकी दी है । इसको देखते हुए राज्य गुप्तवार्ता विभाग ने सुरक्षा एजेंसीज़ को सचेत रहने की सूचना दी है ।