AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जाकिर नाइक ने आरोपों को खारिज करते मीडिया को तथ्यों की जांच को लेकर किया चैलेंज

नई दिल्ली: जाकिर नाइक ने एक नया वीडियो जारी कर फिर से अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. नाइक ने ताजा वीडियो में भारतीय मीडिया को तथ्यों की जांच को लेकर चैलेंज किया है.

साथ ही कहा कि बांग्लादेश सरकार ने उन्हें घटना के लिए दोषी नहीं माना. वीडियो के जरिए बयान में जाकिर ने कहा , ‘भारतीय मीडिया बांग्लादेश के साथ तथ्यों की जांच नहीं करती. मैं मीडिया को चैलेंज करता हूं कि वह बांग्लादेश सरकार के आधि‍कारिक बयान को सामने रखे. मैंने बांग्लादेश के अधि‍कारियों से बात की. उन्होंने कहा कि वह यह नहीं मानते कि आतंकियों को मुझसे प्रेरणा मिली.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक अलग बात हो सकती है कि आतंकी मेरे फैन हों. लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि निर्दोष लोगों की हत्या करने के लिए मैंने उन्हें प्रेरित किया.’ जाकिर नाइक ने इसके साथ ही प्रमुख अखबार ‘डेली स्टार’ का नाम लेते हुए कहा कि सबसे पहले यह खबर इसी अखबार ने छापी कि जाकिर नाइक ने आतंकियों को लोगों की हत्या के लिए प्रेरित किया.

मुस्लिम धर्म प्रचारक ने आगे लिखा है कि मीडिया में उनके बारे में गलत खबरें आईं कि उन्हें मलेशिया के साथ ही दूसरे देशों में भी बैन किया गया है. जाकिर नाइक ने कहा, ‘मुझे मलेशि‍या में बैन नहीं किया गया. मैं वहां तीन महीने पहले ही वहां गया था. अगर थोड़ी रिसर्च कर लेते तो पता चल जाता कि 2013 में मुझे मलेशि‍या के प्रधानमंत्री ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा.’