AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिए, आखिर क्यों कश्मीर के पहले UPSC टॉपर ने दे डाली इस्तीफे की धमकी

श्रीनगर: कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल ने धमकी दी है कि अगर उसकी तुलना आतंकी बुरहान वानी से की जाएगी तो वह इस्‍तीफा दे देगा। कश्मीर के पहले UPSC टॉपर ने यह बातें सोशल साइट फेसबुक पर पोस्‍ट की। कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल ने फेसबुक पर पोस्‍ट करते हुए मीडिया को आड़े हाथ लिया।

मीडिया में घाटी के सफल युवाओं की फोटो और उनके काम की तुलना कश्मीर के बुरहान वानी जैसे आतंकियों से की गई थी। कश्मीर के पहले UPSC टॉपर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘एक आतंकवादी के साथ मेरी तस्वीर लगा कर नेशनल मीडिया ने एक बार फिर लोगों को बांटने की कोशिश की है। फैसल ने लिखा कि जिस वक्त कश्मीर मौतों पर रो रहा है उस वक्त लाल और नीले रंग के न्यूजरूम्स में कश्मीर में अलगाव की भावना भड़काई जा रही है।

कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल ने लिखा कि मीडिया में चल रही वाहियात विवाद ने मुझे परेशान किया है। क्या मैं IAS इसलिए बना था कि एक दिन मीडिया के दुष्प्रचार का हिस्सा बन जाऊं? इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इस्तीफा देना पसंद करूंगा। कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल ने आगे अपने स्टेटस में लिखा कि ऐसे लोगों से दूर रहा जाए जो सिर्फ TRP पाने के लिए कश्मीर घाटी में आग लगाने को तैयार हैं। उन लोगों के लिए प्रार्थना करें जिन लोगों ने अपनी जान और आंखें इस हिंसा में गंवा दी है। शाह फैसल ने साल 2009 में इंडियन सिविल सर्विसेस एग्जामिनेशन में टॉप किया था। वह फिलहाल जम्मू कश्मीर में एजुकेशन डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं।