राजस्थान: शादी एक पवित्र रिश्ता – जिसमें दो लोग एक दुसरे के जीवन का अहम हिस्सा बनते हैं। हर समाज, जाति, धर्म या कोई समुदाय सब लोग इसे अलग अलग परम्पराओं के तहत अपनाते हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान में एक गांव ऐसा भी है, जहां हर आदमी दो शादियाँ करता है यानी दो बीवियां हैं।
बल्कि इस गाँव के आदमी दो पत्नियां होने के पीछे इनका कोई शौक नहीं, बल्कि इसे इस गांव के लोगों की मजबूरी का नाम देते हैं। बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के देरासर गांव में 70 मुस्लिम परिवार रहते हैं। इस गांव के सभी लोग दूसरी शादी की परंपरा को निभाते आ रहे हैं। और दूसरी शादी करने के पीछे का कारण चौंकाने वाला है।
दो शादियों के पीछे कारण दिया जाता है कि इस गांव में किसी भी व्यक्ति को पहली पत्नी से संतान नहीं होती। लेकिन हर दूसरी शादी करने के बाद दूसरी पत्नी से हर परिवार में संतान हुई। इस परंपरा को गांव के लोग इनके खुदा की मेहर बताते हैं। वहीं इसके पीछे ये तर्क भी डेट हैं कि गांव में कुछ परिवार ऐसे हैं जिन्होंने केवल एक ही शादी की मगर उन्हें कभी संतान का सुख नहीं मिल सका। यही कारण है कि इस गांव में हर आदमी की दो शादियां करवाई जाती है। ये लोग ये भी कहते है कि इस गांव में पहली पत्नी को अपने पति की दूसरी पत्नी से कोई समस्या नहीं होती।