कई बार बच्चों को बहुत जल्दी चश्मा लग जाता है। आजकल यह बहुत ही नॉर्मल सी बात हो गई है। खान—पान पर थोड़ा सा ध्यान देकर इस समस्या से निपटा जा सकता है। यह एक बहुत ही साधारण का नुस्खा दिया जा रहा है जो इसमें बहुत ही लाभदायक सिद्ध है।
सामग्री
भुने चने बिना छिलके वाले आधा किलो, बादाम 100 ग्राम, काजू 100ग्राम, छोटी इलायची 50 ग्राम, मगज 100 ग्राम (मगज कहते हैं तरबूज या खरबूजे की गिरी को), 2 कूजा मिसरी या धागे वाली मिसरी 200 ग्राम।
विधि
इन सब सामग्री को पीस कर चूरण बना ले। 10 गराम सुबह लेकर दूध पी ले। यह बच्चों की आंखों से चश्मा हटाने के लिए बहुत ही कारगर उपाय है।