AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिए, कैसे करे दस के सिक्के का असली और नकली होने का पता

जाली नोटों के बाद अब 10 रुपए के नकली सिक्के भी बाजार में आ गए हैं। राजस्थान-यूपी बॉर्डर के गांव- शहरों के अलावा, जयपुर में भी कई जगहों पर लोगों ने 10 रुपए के सिक्कों के लेनदेन पर रोक लगा दी है। 10 रुपए के असली-नकली की पहचान में दिक्कत आने के बाद आम लोग और छोटे व्यापारियों ने इसे चलन से बाहर किया है।

एक्सपर्ट कहते हैं कि नोटों से ज्यादा एक नकली सिक्का तैयार करना बहुत ही आसान काम होता है। दरअसल इसके लिए एक लोहे की डाई तैयार की गई होगी। एक सांचे में मेटल को लिक्विड के रूप में डाला गया है, दूसरी सांचे का उस पर दबाव बनाकर जाली सिक्का तैयार किया जा सकता है। एक सिक्का तैयार होने में करीब 15 सेकंड का समय लगा होगा। छोटी सी जगह पर ये काम संभव है। नकली सिक्कों में क्या – क्या मेटल यूज हुआ। ये जांच का विषय है।