शायद आप लोगों ने ये खबर न पढ़ी हो की आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस बात को देखते हुए ये कहा जा रहा है की उनको तीसरे ODI में खिलाना ज़रूर चाइये। ऐसे में एक पूर्व इंडियन क्रिकेटर का मानना है कि धोनी को बाहर करके दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहिए।
तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में उनको इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह दी जा सकती है. भुवनेश्वर या बुमराह की जगह उनको जगह दी जा सकती है। लेकिन एक पूर्व इंडियन क्रिकेटर का मानना है कि धोनी को बाहर करके दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहिए।
यहाँ बताया गया है की क्यों धोनी को बहार कर देना चाहिए
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगारकर की माने तो तीसरे और आखिरी ट्वंटी20 मैच के लिए धोनी की जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया जाना चाहिए. आगरकर ने इसके पीछे लॉजिक कुछ ऐसा दिया है, ‘दिनेश कार्तिक अच्छे टच में चल रहे हैं और पहली ही गेंद से अटैक करना शुरू कर देते हैं. मुझे मालूम है कि विराट कोहली ये बदलाव नहीं करेंगे लेकिन मेरे हिसाब से टीम में धोनी की जगह दिनेश को चुना जाना चाहिए.’ ईएसपीएन क्रिकइंफो पर अगारकर ने ऐसा कहा. वहीं टीम में नेहरा को भी जगह मिल सकती है। देखना होगा कि विराट गुवाहाटी ट्वंटी20 में मिली हार के बाद प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन में बदलाव करते हैं या नहीं।
शॉन टैट ने भी चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन
शॉन टैट ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं करने की सलाह दी है. पहले ट्वंटी20 मैच में डेनियल क्रिस्टियन खेले थे, जबकि दूसरे मैच में उनकी जगह मोएसिस हेनरिक्स को जगह मिली थी. बता दें, भारतीय टीम अगर आज का मैच जीत लेती है तो 70 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा।
जब यह टीम ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार सीरीज में मात देगी. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन सीरीज में मात दे चुकी है। भारत ने पहले 2016 में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज 3-0 से, इस साल टेस्ट सीरीज में 2-1 से और वनडे सीरीज 4-1 से हराया है। इस लिहाज से भरत के पास इतिहास बनाने का मौका होगा।