AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिए, फेसबुक पर वायरल हुए स्टेटस की सच्चाई

नई दिल्ली: आप लोग देख ही रहे होंगे कि पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर एक स्टेटस वायरल हुआ है, जिसे सभी फेसबुक यूजर अपनी फेसबुक वॉल पर अपडेट कर रहे हैं। यह स्टेटस यहाँ पर न्यूज़ पिक्चर में आपको दिख ही रहा होगा। क्या आप इस स्टेटस के पीछे जो सच्चाई है उसको जानते हैं, अगर नहीं तो आये जानते हैं…

इस स्टेटस में लिखा है कि फेसबुक यूजर्स की सभी पोस्ट और मैसेज को सार्वजानिक कर देगा। इसमें कई क़ानूनी हवाले भी दिए हैं। यदि आप भी इन लोगों में से एक हैं जिन्होंने यह पोस्ट शेयर किया है और आपको भी किसी चीज पर शक है तो आइए आपका शक दूर कर देते हैं। पहले आप इस वायरल हो रहे मैसेज पर एक नज़र डाल लें। इस पूरे विवाद पर फेसबुक ने बयान देते हुए कहा है कि फेसबुक अपने किसी भी यूजर की कोई भी पोस्ट और मैसेज सार्वजानिक नहीं किया जाएगा। यूजर के पास फेसबुक पर सेटिंग का विकल्प है जिसमें वह अपनी सेटिंग्स को अपने अनुसार बदल सकते हैं। वे जिस पोस्ट को चाहें सार्वजानिक कर सकते हैं लेकिन फेसबुक ऐसा नहीं करेगा।