आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > जानिए, फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी का अगला धमाका क्या है

जानिए, फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी का अगला धमाका क्या है

नई दिल्ली: दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अब अपने बजट टेलीविजन की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के अनुसार यह 31.5 इंच एचडी एलईडी टीवी है जिसकी कीमत 9,900 रुपये तय की गई है। फ्रीडम 9900 टेलीविजन 1366×768 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 2 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और 2 स्पीकर दिए गए हैं।

इस प्रोडक्ट की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट (http://ringingbells.co.in/) से की जा सकती है। फिलहाल फ्रीडम 9900 एलईडी टेलीविजन वेबसाइट पर सोल्ड आउट हो चुका है। 8 जुलाई को कंपनी की पुष्टि की थी कि टीवी सेट 15 अगस्त को भेज दिया जाएगा। फ्रीडम 9900 एचडी एलईडी टीवी की डिलिवरी 16 अगस्त से शुरू होगी। कंपनी ने बयान जारी किया है कि टीवी ग्राहकों को कैश ऑन डिलिवरी में उपलब्ध कराया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के 65,000 यूनिट की डिलिवरी शुरू करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने बयान जारी करके कहा, “हमने लॉटरी सिस्टम की शुरुआत कुछ दिन पहले की थी। अब हम लोगों के पास हैंडसेट भेज रहे हैं।

Top