AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिए 15 अगस्त को फ्री दिखाई जा रही ‘रुस्तम’ का कैसे आपको भी मिल सकता है टिकट

लखनऊ: अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम 12 अगस्त को रिलीज हो जाएगी। फिल्म रिलीज के साथ लखनऊवालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहर के लोग 15 अगस्त को फिल्म शहरभर के मूवी हॉल में ‌फ्री में देख सकेंगे। ये खुशखबरी लखनऊ के डीएम राजशेखर रेड्डी ने दी है। 15 अगस्त को शहर के सिनेमाघरों में फिल्म की फ्री स्क्रीनिंग की जाएगी।

फिल्म बच्चे, दिव्यांग और शहर के सामान्य नागरिक मुफ्त में देख सकेंगे और टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। ट‌िकट 12, 13 और 14 अगस्त को लखनऊ के स‌िनेमाघरों में सुबह 11 बजे से म‌िलेंगे। 12 साल से कम उम्र के बच्चों को उनके माता-पिता या अभिवावकों की इजाजत या उनके साथ ही प्रवेश करने की अनुमत‌ि मिलेगी।

इन स‌िनेमाघरों से ले सकते हैं ट‌िकट गोमतीनगर के वेव मल्टीप्लेक्स में ऑडी 3 में 228 सीटें, गोमतीनगर के फन मल्टीप्लेक्स में ऑडी 2 में 358 सीटें, गोमतीनगर ऑईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में ऑडी 4 में 130 सीटें, आलमबाग फीनिक्स मल्टीप्लेक्स मॉल ऑडी 6 मं 160 सीटें, गोमतीनगर एसआरएस मॉल में ऑडी 3 में 225 सीटें, गोमतीनगर सिंगापुर मॉल ऑडी 2 में 194 सीटें, विभूतिखंड सिनेपोलिस मॉल ऑडी 1 मं 199 सीटें, रुस्तम फिल्म फ्री में 1704 लोग देख सकेंगे।

फिल्म का फ्री टिकट दिए गए मल्टीप्लेक्स में बुकिंग विंडो से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लिया जा सकता है। फिल्म के 33 फीसदी टिकट सीनियर सिटीजन के लिए, 33 फीसदी टिकट स्कूल के बच्चों के लिए और बाकी टिकट जनसामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं। तो 15 अगस्त को फ्री में रुस्तम देखने के ल‌िए आप शुक्रवार 12 अगस्त सुबह 11 बजे से अपने ‌ट‌िकट कलेक्ट कर सकते हैं।