AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिये, भाजपा की ये नेता है अब हॉट एक्ट्रेस!

नई दिल्ली: पिछले तक़रीबन आठ सालों से बतौर भाजपा एक्‍टिविस्‍ट के तौर पर काम कर रहीं सोनाली अब एक हॉट एक्‍ट्रेस बन चुकी है।  भाजपा लीडर सोनाली सिंह फोगाट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। जल्‍द ही वो छोटे पर्दें पर आने वाले शो ‘अम्‍मा’ में नजर आएंगी। देश के कई हिस्‍सों में भाजपा के ‘एसटी मोर्चा’ को यही लीड कर रहीं हैं।

सोनाली जो पिछले आठ सालों से भाजपा के लिए काम कर रहीं हैं का बचपन से एक्‍ट्रेस बनने का सपना था जो अब जाकर पूरा हो रहा है। सोनाली का मानना है कि वो पार्टी की जिम्‍मेदारी के साथ एक्‍टिंग भी कर सकती हैं। यही वजह है कि उन्‍होंने ‘अम्‍मा’ नाम के इस शो में काम करने का फैसला किया है। सुत्रों की मानें तो इस शो के लिए उनको महीनें में सिर्फ 7-8 दिन ही काम करना होगा। उनका कहना है कि वो इन दोनों को साथ लेकर चलेंगी और इसमें उनको कोई भी परेशानी नहीं आएगी। बता दें कि सोनाली ने झारखंड और मध्यप्रदेश के ट्राइबल लोगों के लिए भी काफी काम किया है। कह सकते है कि सोनाली एक मेहनती लीडर हैं।