AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं उनका मजहब से कोई लेना देना नहीं: आमिर खान

मुंबई: बांग्लादेश के ढाका में हुए आतंकी हमले में शामिल युवाओं के आइडियल के रूप में सामने आए इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नायक के विरोध में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी सामने आ गए हैं।

आमिर ने जाकिर नायक को बैन करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं उनका मजहब से कोई लेना देना नहीं है। आमिर ने साफ़ कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर कट्टरता फैला रहे हैं वो कितना भी कहे कि वो ये सब धर्म के लिए कर रहे हैं आखिर में गलत ही साबित होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसे लोग मजहब को फ़ॉलो कर रहे होते तो प्यार-मुहब्बत की बात करते, क्योंकि मजहब तो यही सिखाता है। बता दें कि ढाका हमलों में नाम सामने आने के बाद NIA जाकिर नायक के बयानों की जांच कर रही है।