AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जो लोग भारत को मुस्लिम मुक्त बनाना चाहते है, उनकी सही जगह पागलखाना है: शरद पवार

औरंगाबाद: राकांपा प्रमुख शरद पवार 23  जून को इफ्तार पार्टी में शामिल हुयें और उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि मुस्लिम मुक्त भारत वाले विवादास्पद बयान को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है।

आगे बोले शरद पवार कि भारत को मुस्लिम मुक्त बनाने का सपना देखने वालो की ज़गह पागलखाना है. भारत को मुस्लिम मुक्त नहीं किया जाएगा बल्कि भारत को मुस्लिम मुक्त करने वालो को पागल खाने भेज जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने वालो की ज़गह पागलखाने में है। बल्कि देश में रहने वाले हर धर्म के मानने वालों और करोड़ों मजदूरों का यह देश है और देश में फूट पैदा करने वालों से देश को मुक्ति मिलनी चाहिए। शरद पवार औरंगाबाद में एनसीपी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी को संबोधित कर रहे थे।