आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > टाउन हॉल कार्यक्रम: सवा घंटे का भाषण, इस अंदाज में दिये प्रधानमंत्री ने सवालों के जवाब

टाउन हॉल कार्यक्रम: सवा घंटे का भाषण, इस अंदाज में दिये प्रधानमंत्री ने सवालों के जवाब

नई दिल्ली: केंद्र की सत्तारूढ़ राजग सरकार द्वारा शुरू किये गए myGOV एप के दो साल पूरा होने के मौके पर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में टाउन हॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों से मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में लोगों की मन की बात सुनी और उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम में मोदी के अलावा कई शीर्ष नेता और कई उच्च अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में myGOV से जुड़े दो हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

1. लोकतंत्र में जनता की भागीदारी बढ़नी चाहिए. हमारे देश में जन भागीदारी वाला लोकतंत्र जरूरी है.
2. तकनीकी से जन भागीदारी बढ़ी है. स्वच्छ भारत अभियान जन भागीदारी का उदाहरण है.
3. जिम्मेदारी के प्रति लोगों की उदासीनता बढ़ी है.
4. गुड गवर्नेंस पर जोर दिए बिना सामान्य आदमी के जीवन में बदलाव संभव नहीं है.
5. डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस में संतुलित संबंध रहना चाहिए, तभी लोगों को फायदा होगा.
6. गुड गवर्नेंस के लिए जिम्मेदारी बहुत अहम है. जिसकी जिम्मेदारी है, उससे हिसाब मांगना चाहिए. तभी सुधार होगा.
7. कई बार समस्याओं की जड़ में सरकार खुद होती है. सरकारों को अपने आप को बदलना होगा.
8. गुड गवर्नेंस में सहजता ज्यादा हो. ई-मंडी से किसानों को खूब फायदा हो रहा है.
9. सामान्य नागरिक की शिकायत सुनने की उत्तम व्यवस्था हो और निर्धारित समयसीमा में उसकी समस्या का निपटारा होना चाहिए.
10. भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी. 7.5 फीसदी ग्रोथ पाना बड़ी कामयाबी. परिवार की तरह ही देश की व्यवस्था.
11. सोलर एनर्जी पर जोर दें तो ग्रोथ रेट बढ़ेगी, आयात घटेगा तो ग्रोथ रेट बढ़ेगी. 30 साल तक 8 फीसदी ग्रोथ रेट तो हम सबसे आगे निकल जाएंगे.
12. हेल्थ को लेकर सब दूसरों को सलाह देते हैं. ये सलाह खुद पर नहीं आजमाते. प्रेवेंटिव हेल्थ पर जोर देना होगा.
13. स्वच्छ भारत अभियान से बीमारी भागेगी. बच्चों में टीका लगवाने के प्रति उदासीनता. घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है.
14. हेल्थ इंश्योरेंस की नई योजना आएगी जिसमें हेल्थ एश्योरेंस पर भी जोर होगा.
15. बहुफसली खेती पर बल देने की कोशि‍श. परंपरागत खेती से बाहर निकलना होगा.
16. देश में शब्दों की राजनीति करने वालों की कमी नहीं.
17. स्मार्ट सिटी का अलग कंसेप्ट है. देश में गांव मरना नहीं चाहिए. आत्मा गांव की सुविधा शहर की होनी चाहिए. स्मार्ट सिटी प्लस योजना के तहत काम हो रहा है.
18. हैंडलूम डे पिछले साल से शुरू किया है. हैंडलूम से सेक्टर से बेरोजगारी दूर हो सकती है. 2 अक्टूबर को कुछ न कुछ खादी का जरूर खरीदिए. खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन.
19. विदेश नीति देशहित की नीति होती है. भारत के हितों की रक्षा होनी चाहिए. आर्थिक रूप से हर जगह फलें-फूलें.
20. आज हर देश एक दूसरे से किसी ना किसी तरह से जुड़े हुए हैं. दुनिया में बसे भारतीयों की अपनी साख है. पूरे मन से देशवासियों के लिए जुड़ा रहता है.
21. पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया को हम अपनी विविधता और विरासत से आकर्षित कर सकते हैं.
22. गोरक्षा के नाम पर लोग अपनी दुकानें खोलकर बैठ गए हैं. अपने गोरखधंधे को छिपाने के लिए गोरक्षक का चोला पहने रहते हैं.
23. 80 फीसदी गोरक्षक गोरखधंधा करते हैं. गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए.
24. लोगों को प्लास्टिक फेंकने से रोक दें, गायों को प्लास्ट‍िक खाने से रोक दें तो यह सबसे बड़ी गोसेवा होगी.
25. आलोचना को सहना हमें बड़ा बनाता है.

Top