AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

टीचर्स डे पर रामगोपाल वर्मा ने कही गन्दी बात, टीचर से पढ़ने में अपना समय बर्बाद ना करें गुगल से ही पढ़ाई कर लें

नई दिल्ली: जी हां टीचर्स डे पर रामगोपाल वर्मा ने अपने बुरे अनुभव शेयर किए। राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर अपने टीचर्स को कोसा है। रामू ने #UnHappyTeachersDay के साथ लिखा है कि मैं अपने टीचर से नफरत करता हूं। इसीलिए उनकी कई कक्षाएं छोड़कर मैंने फिल्में देखीं, जिसकी वजह से मैं फिल्म मेकर बन गया।

आगे उऩ्होंने लिखा है, ‘मैं अपनी सभी टीचरों से ज्यादा सफल हूं, इसका मतलब ये है कि मैं उनसे कहीं ज्यादा जानकार था, मुझे लगता है कि मुझे खुद को टीचर्स डे की शुभकामनाएँ देनी चाहिए। रामू ने इस हैशटैग के साथ कई ट्वीट्स किए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मैं इसलिए भी अपने टीचर्स से नफरत करता हूं क्योंकि वो लगातार मुझे क्लास में कॉमिक बुक्स पढ़ने से रोकते थे। रामगोपाल वर्मा ने तो एक युवाओं को ये भी सलाह दी है कि वो टीचर से पढ़ने में अपना समय बर्बाद ना करें और गुगल से ही पढ़ाई कर लें।