जिम्बाब्वे, हरारे: हरारे में लोकेश राहुल और मनदीप सिंह की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात दी, पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे ने भारत को 100 रन का लछ्य दिया था। जिसको भारत ने 13.1 ओवर्स में हासिल कर लिया।
भारत की ये अन्तरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में विकेटों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हैं, इससे से पहले टी 20 में भारत की सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ थी। भारत ने इस साल फरवरी को श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था
पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। पहला मैच खेल रहे बरिंदर सरन ने 4 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी। सरन ने एक ओवर में 3 विकेट झटके। जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 99 रन बनाए। बुमराह ने भी 3 विकेट झटके। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन पीटर मूर ने बनाए वो 31 रन बनाकर आउट हुए।पहला टी20 भारत 2 रनों से हार गया था। 3 मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए आज हर हाल में टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी थी।