AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ट्रम्प ने लगाया ओबामा पर गंभीर आरोप, कहा ISIS को बनाने वाला कोई ओर नहीं, ओबामा हैं

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ISIS को बनाने वाले और कोई नहीं बल्कि ओबामा ही हैं। उन्होंने यह आरोप के रैली के दौरान लगाया। डोनाल्ड ट्रंप ने ये आरोप लगाते हुए ओबामा का पूरा नाम लेते हुए करीब तीन बार कहा कि बराक हुसैन ओबामा ने ही आईएसआईएस को जन्म दिया है।

ट्रंप ने फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल के बाहर एक धुंआधार प्रचार रैली के दौरान कहा कि आप जानते हैं कि वे कई मामलों में राष्ट्रपति ओबामा का सम्मान करते हैं। वह आईएसआईएस के संस्थापक हैं। उन्होंने अपने इस आरोप पर जोर देने के लिए इस आरोप को तीन बार दोहराया। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप पूर्व में डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर इस समूह की स्थापना का आरोप लगा चुके हैं। इस आरोप को ओबामा पर लगाते हुए उन्होंने कहा कि धूर्त हिलेरी दरअसल इस समूह की सह-संस्थापक हैं। ट्रंप लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि ओबामा और उनकी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने पश्चिम एशिया के लिए ऐसी नीतियां अपनाईं।