जयपुर: सत्संग के नाम पर महिला भक्तों के साथ अश्लील हरकतें और रेप करने वाले दिल्ली के एक बाबा का भंडाफोड़ हुआ है। इस बाबा का नाम है रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार, जो दिल्ली में छतरपुर रोड के एक सत्संग स्थल सत्संग करता है। जयपुर की 22 वर्षीय युवती ने बाबा रजनीश ग्रोवर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है।
आरोपी बाबा पर आरोप है कि उसने लड़की और उसकी मां के साथ रेप किया। इसके साथ ही, बाबा की कुछ आपत्तिजनक फोटो भी सामने आईं हैं। इसमें वो अलग-अलग महिलाओं के साथ दिखाई दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि वह पूरे परिवार के साथ सत्संग जाती थी। वहां आने वाले लोग बाबा को गुरुजी भगवान मानते हैं। एक बार परिवार की नई दुकान का उद्घाटन करने के लिए ग्रोवर जयपुर आया और पीड़िता के घर पर ही रुका। इस दौरान नशीला बिस्कुट खिला बाबा ने उसके साथ रेप किया और उसकी मां की भी आपत्तिजनक फोटो दिखाई। पीड़िता की शिकायत पर ढोंगी बाबा रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, ढोंगी बाबा रजनीश ग्रोवर दिल्ली का रहने वाला है। वह खुद को भगवान का अवतार कहता था। दिल्ली के छतरपुर में उसका फार्म हाऊस है। वहां सत्संग के बहाने महिलाओं के साथ रेप करता था। जयपुर का एक करोड़पति परिवार रिश्तेदारों के जरिए उसके संपर्क में आया था। पीड़ित परिवार ने शोरूम का उद्घाटन करने के लिए उसको जयपुर बुलाया था। ढोंगी बाबा जयपुर के एक व्यापारी के घर में रुका और फिर कुंवारी कन्या से सेवा के नाम पर बेटी से रेप किया। उसने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींच लीं। लड़की की मां के भी कई आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। वो मां और बेटी दोनों को तस्वीरों से ब्लैकमेल करके यौन शोषण करता था। वह ऐसी महिलाओं को टारगेट करता था, जिनके पति या पिता नहीं होते थे।