आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > तस्लीमा नसरीन ने किया विवादित ट्वीट: मैं क्यों रोजे रखूं, मूर्ख नहीं हूं

तस्लीमा नसरीन ने किया विवादित ट्वीट: मैं क्यों रोजे रखूं, मूर्ख नहीं हूं

नई दिल्ली : भारत में रह रहीं बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं फास्ट क्यों रखूं? मैं बेवकूफ नहीं हूं। तसलीमा ने मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने पर रोजे रखने पर कटाक्ष किया तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी चुटकी ली है।

एक ट्वीट का जवाब देते हुए तस्लीमा ने लिखा, ” मुझे इस्लाम से डर लगता है क्योंकि इस्लाम मानवाधिकार विरोधी, महिलाधिकार विरोधी और बोलने की आजादी का विरोधी है।” इससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके तसलीमा ने लिखा है कि, ” मैं क्यों रोजे रखूं ? मैं मूर्ख नहीं हूं।” एक और ट्वीट पर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि, ” क्या ममता ने रोजे रखे हैं? बस जानना चाहती हूं।” एक दूसरे ट्वीट मे चीन पर निशाना साधते हुए तसलीना ने लिखा कि चीन ने रमजान पर प्रतिबंध लगा दिया है। मैं इस बैन के खिलाफ हूं साथ ही मैं उन देशों के उस रवैया के भी खिलाफ हूं जिसमें लोगों को रोजे रखने के लिए बाध्य किया जाता है।

Top