क्या कोई अपने दिन की शुरुआत तीन लाख रूपए की चाय पीकर कर सकता हैं. जी हाँ, यह सच हैं, ऐसा करने वाली औरत का नाम हैं, नीता अम्बानी. यह हम नहीं यह खुद नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया। नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि, वो अपने दिन की शुरुआत और सुबह की पहली चाय जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड ‘नोरिटेक’ के कप में पीती हैं।
इस नोरिटेक क्रॉकरी की खास बात जानकर आप भी हैरान हो जाएँगे। नोरिटेक क्रॉकरी में सोने की बॉर्डर है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है।‘यानी एक कप चाय की 3 लाख रुपए कीमत होती है। नीता अंबानी को घड़ियों का भी शौक है। उनके वॉच कलेक्शन में बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन केलिन और फोसिल जैसे ब्रांड शामिल हैं। इन ब्रांड्स के घड़ियों की कीमत डेढ़ से दो लाख रूपए से शुरू होती है।