AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

तुर्की के गाजियानटेप शहर में एक शादी समारोह में हुआ हमला, 30 की मोत 94 घायल

अंकारा: तुर्की में एक बड़ा धमाका हुआ। ये धमाका वहां के गाजियानटेप शहर में एक शादी समारोह के दौरान हुआ। जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई, वहीं 94 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया है, क्योंकि शादी समारोह में आत्मघाती हमलावर ने ये धमाका किया।

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि आईएसआईएस ने ये धमाका किया। वहां के एमपी मेहमत एर्दोगन ने बताया कि हमें शादी समारोह में धमाके की सूचना मिली है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है।