अंकारा: जिस गुट ने तुर्की पर कब्जा करने के इरादे से हमला किया था उसने सरेंडर कर दिया है। सेना के इन लोगों ने टर्की की राजधानी अंकारा पर हमला किया था। इस हमले में पुलिसवाले समेत 90 लोगों की मौत हो गई।
हमलावरों ने हेलीकॉप्टर से बमबारी की थी और सड़क पर गोलियां भी चलाई थीं। सरेंडर के बाद जल्द ही स्थिति सामान्य होने का आश्वासन दिया गया है। टर्की के राष्ट्रपति रेकेप टायइप इर्डगन ने मुस्लिम धर्मगुरु गुलेन के समर्थकों पर इस काम को करने का आरोप लगाया है। गुलेन एक मुस्लिम धर्मगुरु हैं और धर्मपरिवर्तन के लिए एक बड़ा आंदोलन भी चला चुके हैं। इससे पहले 2 बजे के करीब अंकारा में एक बम विस्फोट हुआ था इसके साथ ही गोलियां भी चलने की आवाज आई थी। सड़कों पर कुछ टैंक भी घूमते देखे गए थे।