पटना: 22 महीने पहले जिस छात्रा पर छेड़खानी के विरोध में तेजाब फेंका गया था, आज उसने खुद को करंट लगाकर खुदकुशी कर ली| सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव में रविवार को तेजाब कांड के बाद डिप्रेशन में जी रही छात्रा ने दुनिया को अलविदा कह दिया|
18 वर्षीया मधु कुमारी अनवरपुर गांव निवासी चिना साह की पुत्री थी| सराय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया| जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह से मधु काफी परेशान थी| उसे घर में इधर से उधर चहलकदमी करते देख परिजनों ने पूछा भी लेकिन वह टाल गई| उसे घर के अंदर काफी देर तक रहने और किवाड़ बंद पाकर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई| जब किवाड़ तोडा गया तो घर के अंदर जमीन पर उसकी लाश पड़ी थी| बिजली का एक खुला हुआ तार उसने अपने हाथ से पकड़ रखा था|
24 सितम्बर 2014 को तीन मनचलों ने छात्रा को रास्ते में पकड़कर पहले उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया था| जब छात्रा उनका विरोध करते हुए शोर मचाने लगी तो लफंगों ने उसके शरीर पर तेजाब फेंक मधु की सूरत बिगाड़ दी थी| लंबे समय तक उसका पटना में इलाज हुआ था| उस घटना के बाद से ही मधु अपने घर से बाहर नहीं निकलती थी| वह एक कोठरी के अंदर रहती थी| परिजनों और रिश्तेदारो के प्रयास के बावजूद भी मधु घटना के बाद कभी घर से बाहर नहीं निकली थी| आज जब निकली तो उसकी लाश थी| सराय के थानाध्यक्ष शहनवाज खां ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है| परिजनों का बयान लिया जा रहा है| इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी|