तेलंगाना: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने तेलंगाना के हज कोटे में बढ़ोतरी के लिए एक पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने तेलंगाना से अधिक मुस्लिमों को हज पर जानें का मौका दिए जानें की सिफारिश की हैं. साथ ही उन्होंने ईरान का हवाला देते हुए कहा, इस वर्ष ईरान हज के लिए अपने नागरिकों को नहीं भेज रहा है, और भारत को 20,000 अतिरिक्त कोटा आवंटित किया गया है.
ऐसे में भारी मांग के मद्देनजर तेलंगाना को अतिरिक्त कोटा आवंटित किया जा सकता है. उन्होंने पत्र में लिखा, मांग कम होने के कारण कुछ राज्य अपना पूरा हज कोटा इस्तेमाल नहीं कर पाते. अली ने कहा है कि ऐसे राज्यों द्वारा जो कोटा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, उसे तेलंगाना को आवंटित कर दिया जाए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में 44 लाख मुसलमान रहते हैं और हज के लिए 17,291 लोगों ने आवेदन किए हैं. लेकिन राज्य के पास मौजूद हज कोटा के हिसाब से मात्र 2,532 आवेदन ही चुने जा सकते हैं. अली ने इस मामलें को लेकर अप्रैल में अल्पसंख्यक मामलों की तत्कालीन मंत्री नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की थी.