लखनऊ: शिवपाल सिंह यादव ने इस्तीफा देकर प्रेशर पॉलीटिक्स शुरू कर दी है। खबर की मानें तो पीडब्लूडी और सिंचाई विभाग छीनने से नाराज शिवपाल दोनों मलाईदार विभाग ससम्मान वापस पाना चाहते हैं।
यही कारण है कि शिवपाल अब विधायक उदयराज यादव, रामलाल अकेला, कुलदीप सिंह, राकेश सिंह, अभय सिंह, संदीप पांडेय और मंत्री शादाब फातिमा, मंत्री विजय मिश्रा, बर्खास्त मंत्री राजकिशोर सिंह और गायत्री प्रसाद प्रजापति, मंत्री ओम प्रकाश सिंह और पवन पांडेय समेत दर्जनभर विधायकों के साथ मीटिंग करके शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष बनते ही अपने दो मलाईदार छीने जाने से नाराज हैं। इसके बाद शिवपाल लगातार मुलायम से दोनों मलाईदार विभागों को वापस देने की बात कर रहे थे। लेकिन मुलायम ने दोनों विभाग से इतर कोई भी विभाग देने को तैयार थे। इसके बाद शिवपाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। अब वह प्रेशर पॉलीटिक्स के जरिए पीडब्लूडी और सिंचाई विभाग वापस चाहते हैं।