AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

थेरेसा बनी ब्रिटेन की नयी पीएम

ब्रिटेन: थेरेसा बुधबार को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन गई हैं. उन्होंने डेविड केमरॉन के इस्तीफे के बाद यह कमान संभाली है. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया.

साथ ही नए ब्रिटिश कैबिनेट की भी नियुक्ति हुई, जो कि यह है……

ब्रिटेन के नए चांसलर फिलिप हेमॉन्ड को फाइनेंस मिनिस्टर बनाया गया है. वह 2014 से फाइनेंस सेक्रेटरी थे.

यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन को अलग करने के लिए आंदोलन करने वाले लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन को विदेश सचिव बनाया गया है. हालांकि यह फैसला सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है.

साल 2011 में विवादों में घिरने के बाद रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले डेविड डेविस को यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर होने की प्रक्रिया के लिए सेक्रेटरी ऑफ स्टेट बनाया गया है.

ब्रिटेन की पूर्व ऊर्जा मंत्री एंबर रड्ड को गृह मंत्री बनाया गया है. वह आंतरिक मामले को देखेंगी. इसके पहले वह संसदीय निजी सचिव भी रह चुकी हैं.

लियाम फॉक्स ब्रिटेन के नए अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाए गए हैं. वह अब तक विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे.

साल 2014 से ब्रिटेन के रक्षा मंत्री के पर कार्यरत माइकल फैलन को नई जिम्मेदारी नहीं दी गई. उन्हें इसी पद पर बरकरार रखा गया है.