आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > दलित युवकों की पिटाई के मामले को लेकर गुजरात में प्रदर्शन हुआ तेज़, सीएम आनंदी बेन पटेल ने सीआईडी जांच के दिए आदेश

दलित युवकों की पिटाई के मामले को लेकर गुजरात में प्रदर्शन हुआ तेज़, सीएम आनंदी बेन पटेल ने सीआईडी जांच के दिए आदेश

गुजरात, अहमदाबाद: गुजरात में दलित युवकों की पिटाई के मामले को लेकर प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। कथित तौर पर मरी हुई गाय का चमड़ा उतारने गए दलित वर्ग के लोंगों की निंर्मम पिटाई की गई थी। जिसका विडियो वायरल हो गया था। इससे गुस्साए भीड़ ने राजकोट के पास धोराजी में दो बसों को फूंक दिया गया।

इस मामले में सीएम आनंदी बेन पटेल ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएम आनंदी बेन पटेल ने मामले की तेज सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत बनाने का भी एलान भी किया है। पुलिस के मुताबिक वेरावल के ऊना गांव के दलित युवक मरे हुए जानवर की खाल उतार रहे थे। इसी दौरान स्वयं को गौरक्षक कार्यकर्ता बताने वाले लोगों ने दलित युवकों को कथित तौर पर कार के पीछे बांधकर उनकी बुरी तरह पिटाई की थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

Top