लखनऊ: मुसलमानों में बिगड़ते लिंगानुपात के बीच देश के प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने गर्भपात के खिलाफ एक और फतवा जारी किया है. इदारे का कहना है कि इस्लाम की नजर में गर्भपात कराना कत्ल करने के बराबर बहुत बड़ा गुनाह है.
दारुल उलूम देवबंद के फतवा विभाग ‘दारुल इफ्ता’ द्वारा गत छह जून को दिये गये फतवे में कहा गया है कि इस्लाम की शुरुआत से पहले लोग अपनी बच्चियों को जिंदा दफन कर दिया करते थे. कुरान शरीफ में इसकी सख्त निंदा की गयी है. इस्लाम में गर्भपात करवाना अवैध और हराम है.फतवे में कहा गया है कि इस्लाम में बेटियों के साथ अच्छे बर्ताव का हुक्म दिया गया है.
इस्लाम में लड़कियों के लिये कसिी भी तरह के असम्मान की कोई जगह नहीं. बेटियां अल्लाह का दिया वरदान हैं और अल्लाह ने उनकी कद्र करने का हुक्म दिया है. गौरतलब है कि देश में मुसलमानों में प्रति हजार लड़काें पर लड़कियों का अनुपात वर्ष 2001 की जनगणना में 950 था, जो 2011 में घटकर 943 रह गया है. दारुल इफ्ता से सवाल पूछा गया था कि भ्रूण खासकर बालिका भ्रूण को हटाने को लेकर इस्लाम का क्या नजरिया है और बेटियों के प्रति माता-पिता के क्या फर्ज हैं. साथ ही जो लोग अपनी बेटियों के साथ खराब बर्ताव करते हैं, उनके लिये इस्लाम में सजा का कोई प्रावधान है या नहीं.
दारुल इफ्ता का कहना है कि पैगम्बर मुहम्मद साहब ने भी कहा था कि वह शख्स जो अपनी बेटियों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी निभाये और उन पर मुहब्बत बरसाये, उसके लिये उसकी बेटियां जहन्नुम की आग से बचाव का खूबसूरत बहाना होंगी.दारुल उलूम देवबंद के मुहतमिम मौलाना अब्दुल कासिम नोमानी ने कहा कि गर्भपात या भ्रुणहत्या के मसले में इदारे का यह कोई पहला फतवा नहीं है. इससे पहले इसी मामले को लेकर सैकड़ों फतवे दिये जा चुके हैं. यह फतवा उसी श्रंखला की ताजा कड़ी है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में गर्भपात तो हराम और कत्ल करने के बराबर है ही, मगर गर्भ में बेटी होने का पता लगाकर उसकी हत्या करना उससे भी बड़ा गुनाह है.