नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने तीसरे चरण को देखते हुए 3400 पदों पर भर्तियां निकाली है। ये पद दो वर्गों में हैं। इनमें सेक्शन ए एग्जीक्यूटिव पदों के लिए है जबकि सेक्शन बी नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए। ‘ए’ वर्ग में 44 पद हैं।
इनकी नियुक्ति असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर विभिन्न विभागों में होगी। अभ्यर्थी 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ‘बी’ वर्ग में स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर आदि के पद शामिल हैं। 1393 पद मेंटेनेंस विभाग के हैं। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मेट्रो के तीसरे चरण से 5000 रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। इसमें से अभी सिर्फ 1200 पदों की भर्ती पूरी हुई है। कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू: मेट्रो ने तीसरे चरण के लिए नए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है।
शास्त्री पार्क स्थित डीएमआरसी ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूट में इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 2232 कर्मियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी के मुताबिक, मेट्रो के तीसरे चरण का पूरा नेटवर्क अगले साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। तीसरे चरण में दो नई लाइनों के निर्माण के साथ कुछ लाइनों का विस्तार भी हो जाएगा। पदों से जुड़ी पूरी जानकारी दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट पर है। मेट्रो के तीसरे चरण में सीबीटीसी का इस्तेमाल करेगी। यह अब तक की सबसे उन्नत सिग्नल प्रणाली है। इससे चालक रहित मेट्रो का संचालन हो सकेगा।