नई दिल्ली: छह साल पहले दिल्ली के सीमा पुरी इलाके से गायब बच्चा सोनू बांग्लादेश में मिल गया है. जब दिल्ली से उसका अपहरण किया गया था, तब उसकी उम्र केवल 6 साल थी. उसके मिल जाने की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने भी कर दी है। गुरुवार (आज ) को सोनू को वापस दिल्ली लाया जाएगा.
खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर परिवार से डीएनए मैच होने की खबर दी. अब दिल्ली के सोनू को 30 जून को घर लाया जाएगा. रमजान के पाक महीने में वह घर वापस आ रहा है. 6 साल से लापता जिगर के लाल के लौटने की खुशी क्या होती है वो आप उनके माता-पिता के चेहरे पर साफ देख सकते हैं. दिल्ली के सीमापुरी के रहने वाले मुमताज और महमूद का बेटा सोनू 2010 में अचानक घर के पास से गायब हो गया था. मगर 6 साल बाद सोनू के बांग्लादेश में होने की खबर ने पूरे परिवार को ईद से पहले ही ईदी दे दी है.
आज सोनू 12 साल का हो चुका है. परिवार अपने नन्हें लाल को बड़ा होते तो नहीं देख सका लेकिन अब वो इतने साल बाद उसे देखने को पूरा परिवार बेताब है. सोनू के पिता के मुताबिक एक महिला से झगड़े के बाद उनका बेटा गायब हो गया था. खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोनू के बारे में ट्वीट किया है. ‘दिल्ली से अगवा हुआ सोनू बांग्लादेश के शेल्टर होम में मिला है. हमने उसके और उसकी मां के डीएनए को मिला कर देखा. परिणाम सकारात्मक रहा.’ अब विदेश मंत्रालय सोनू को कल बांग्लादेश से वतन लाने की तैयारी में जुटा है. पूरे परिवार को बिछड़े सोनू से मिलने का इंतजार है. इलाके के सभी लोग इस मौके का गवाह बनना चाहते हैं. परिजनों के अलावा अन्य लोगों में भी उत्साह है.