आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > दुनिया की 600 बेस्ट यूनिवर्सिटीज में एएमयू भी हुई शामिल, बीएचयू रही नाकाम

दुनिया की 600 बेस्ट यूनिवर्सिटीज में एएमयू भी हुई शामिल, बीएचयू रही नाकाम

लन्दन: दुनिया के बेस्ट विश्वविद्यालयों की सूची में इस बार भारत के 31 विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है. जबकि उत्तर प्रदेश से सिर्फ अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(एएमयू) की ही यह मुक़ाम हासिल हुआ है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की एक ओर अच्छी यूनिवर्सिटी, बीएचयू, इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने में नाकाम रही है. साथ ही आपको बता दें बीएचयू इस बार शताब्दी वर्ष मना रहा है, शताब्दी दीक्षांत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर शताब्दी वर्ष के विशेष व्याख्यान में राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी भी इस बात पर चिंता जता चुके हैं. राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री दोनों ही इस बात का संशय जाता चुके है कि बीएचयू को भी अपने शैक्षिक गतिविधियों ओर शोध में सुधार लाना चाहये.

टाइम्स हायर वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2016-17 लन्दन में आयोजित की गयी थी. इसके अनुसार भारतीय विश्वविद्यालयो में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस(आईआईएससी) बंगलुरु सबसे ऊपर है. जबकि शीर्ष 400 विश्वविद्यालय की सूची में भारत के सिर्फ २ विश्वविद्यालय हैं. इसके अलावा आईआईटी मुम्बई 351 से 400 के बीच जगह बनाने में कामयाब रहा है. लेकिन भारत अभी भी शीर्ष 200 से भहर रहा है.

शीर्ष 600 विश्वविद्यालयों में भारत से आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपूर, आईआईटी चेन्नई, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की कामयाब रहे हैं. इसके अलावा जादवपुर यूनिवर्सिटी, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पिलानी, कोलकाता यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी गुवाहाटी, एनआईटी राउरकेला, पंजाब यूनिवर्सिटी, सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, श्री वेंकेटेश्वर यूनिवर्सिटी, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च, तेजपुर यूनिवर्सिटी, आचार्ये नागार्जुन यूनिवर्सिटी, अम्रता यूनिवर्सिटी, आंध्र यूनिवर्सिटी, कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस ऑफ़ टेक्नोलॉजी, महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी ऑफ़ बड़ोदा, मनिपाल यूनिवर्सिटी, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, शास्त्र यूनिवर्सिटी, सत्यभामा यूनिवर्सिटी, एमआरएम यूनिवर्सिटी, बेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

Top