AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

देखिये एएमयू छात्र संघ चुनाव के मतदान की तिथि

अलीगढ़: एएमयू में छात्रसंघ के चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.इक़बाल परवेज नामित किए गए हैं। जबकि चुनाव 29 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हैं। चुनाव का पूरा अनुसूची आप तस्वीर में देख सकते हैं।

यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित स्टूडेंट यूनियन हॉल में कर्मचारी भी काम करने पहुँच रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही हॉल में मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। उधर, स्टूडेंट यूनियन हॉल में कर्मचारियों की आवाजाही से छात्रों में उत्साह है। चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्र अधिकारियों से जानकारी करने के लिए पहुँच रहे हैं।