AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

देश का सबसे युवा IAS बने अंसार शेख

कानपुर: महज 21 साल की उम्र में IAS बने अंसार शेख के घर में बल्ब भी नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत और लगन से इस ऑटो ड्राईवर के बेटे ने इतिहास रच दिया। अंसार की मां खेत में काम करती है और उसका परिवार किराए के मकान में रहता है।

गरीबी के चलते अक्सर 2 से 3 दिन बिना खाना खाये गुज़ार देने वाले इस होनहार ने सिविल सर्विस में अपने पहले ही प्रयास में 361वीं रैंक पाकर इतिहास रचकर अपने परिवार का नाम रौशन कर साबित कर दिया कि कड़ी लगन और मज़बूत इरादों से दुनिया का कोई भी मुक़ाम हासिल किया जा सकता है।

अंसार को ट्रेनिंग के लिए 27 अगस्त मसूरी पहुंचने का आदेश मिला है। ट्रेनिंग के लिए बंगाल कैडर से पत्र मिलने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए अंसार ने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है। अल्लाह ने मेरी, मेरे परिवार और दोस्तों की दुआओं को क़ुबूल करते हुए मुझे देश की सेवा करने का यह मौक़ा दिया है जिसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा।