आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > दोबारा आये रक्षामंत्री के निशाने पर आमिर खान

दोबारा आये रक्षामंत्री के निशाने पर आमिर खान

पणजी: कुछ दिनों पहले रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि, मेरा परिवार चाहे कितना भी गरीब क्यों न हो, मेरा घर चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, मुझे अपने घर से प्यार करना है और हमेशा यह लक्ष्य रखना है कि एक सही प्रक्रिया के जरिए इसे बड़ा बंगला बनाऊं। आप अपनी व्यवस्था को लेकर शर्मिदा नहीं हो सकते। पार्रिकर असहिष्णुता के मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर की गयी अपनी टिप्पणी पर मचे विवाद के बावजूद कायम हैं।

उन्होंने साफ़ किया कि, उन्होंने जो कहा था वह सही था और इसपर लोगों ने भी उनके बयान को उचित ठहराया है। उन्होंने कहा था कि, जो लोग राष्ट्र के खिलाफ बोलते हैं लोगों को उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए जैसे पिछले दिनों एक अभिनेता और एक कंपनी को सिखाया गया था। यही नहीं बल्कि रक्षामंत्री ने आमिर खान के इस बयान को ‘अहंकारी’ भी बताया था। बता दें कि, आमिर खान ने एक समारोह के दौरान देश में बढ़ती तथाकथित असहिष्णुता को लेकर कहा था कि, एक बार उनकी पत्नी किरन राव ने उन्हें देश छोड़कर कहीं और रहने की सलाह दी थी। आमिर के इस बयान के पश्चात् देशभर में काफी विवाद हुआ था जो कई महीनों तक सुर्खियों में रहा था।

इस दौरान पार्रिकर ने यह भी आरोप लगाया कि कई लोग भाजपा के खिलाफ नफरत का माहौल बना रहे हैं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमदर्दी जता रहे हैं। पार्रिकर ने पार्टी के अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘पुणे में मैंने जो कहा कि उसे मैं दोबारा नहीं कहना चाहता। उन्होंने कहा कि, अगर कोई चाहता है तो वह यूट्यूब पर इसे देख सकता है. आज तक एक भी व्यक्ति नहीं मिला जिसने कहा हो कि मैं गलत था। पार्रिकर ने कहा कि, असल में उन सबने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा ठीक कहा।

Top