AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

धर्म परिवर्तन पर उठे विवाद को रीना ने किया खत्म, कहा मैंने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम कुबूला है

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रांत ख़ैबर पख्तूनख्वाह के चित्राल में कैलाश जनजाति की एक लड़की के धर्म परिवर्तन पर विवाद खड़ा हो गया है। लेकिन शुक्रवार को लड़की ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि उसने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम क़बूल किया है। नौवीं में पढ़ने वाली रीना ने इस बात से इनकार किया कि उस पर किसी तरह का दबाव था। उन्होंने कहा, “मैं पढ़ी लिखी हूं। मैंने इस्लामी किताबों का अध्ययन किया और उससे प्रभावित होकर ही मैंने इस्लाम धर्म क़बूल किया है।

वहीं रीना के चेचरे भाई वली ख़ान ने बीबीसी को बताया कि उन्हें रीना के मुसलमान बनने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वो इस मामले पर और कुछ नहीं बोलना चाहते क्योंकि इससे चीज़ें ख़राब हो सकती हैं। रीना के धर्म परिवर्तन करने पर कैलाश और मुस्लिम समुदायों के बीच कई दिनों से तनाव था। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसके बाद डीपीओ के अनुसार दोनों समुदायों के बीच संघर्ष तेज हो गया था। चित्राल में बसे कैलाश जनजाति के लोगों की संस्कृति अनूठी है और उनकी परंपराएं स्थानीय मुस्लिम आबादी से बिल्कुल अलग हैं। ये जनजाति यहां दो हजार साल से अधिक समय से रह रही है और इसकी आबादी लगभग चार हज़ार है।